हरियाणा: दो दिन पहले हरियाणा के रेवाड़ी के सेक्टर चार में हथियार के बल पर हुई सात लाख की लूट का मामला झूठा निकला। सीइओ ने बेटी ने यह लूट की झूठी कहानी रची थी। रेवाड़ा पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए लूट के नाम पर पैसे लेने वाले एक युवक को दबोच लिया है।Rewari: अलावलपुर में कावड सेवा शिविर के शुभांरभ पर किया हवन
जानिए क्या था मामला।
राजस्थान में अलवर जिले के गांव हिगबाहेड़ा निवासी महेश कुमार शाहजहांपुर स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में CEO हैं। वह रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 स्थित 2041 में फर्स्ट फ्लोर पर बने किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं।
शुक्रवार को उनकी बेटी शालू घर पर अकेली थी। शालू नहाने के लिए बाथरूम में चली गई। इसी दौरान 2 नकाबपोश बदमाश अंंदर घुस आए।
जैसे ही उसकी बेटी बाथरूम से बाहर आई तो कमरे में 2 नकाबपोश बदमाश घुस हुए थे, जो सामान खंगालते हुए दिखाई दिए। एक बदमाश के हाथ में पिस्टल तो दूसरे के हाथ में चाकू था।
Haryana: जागा प्रशासन, National Highway चलाया जांच अभियान, ठोका जुर्माना
उसने शोर मचा दिया। एक बदमाश ने शालू की गर्दन पर चाकू लगा दी तथ अलमारी से लूट करके फरार हो गएफ
छह टीमे जांच में जुटी: DSP नरेन्द्र सांगवान ने बताया लूट नहीं हुई। लडकी ने अपने दोस्त नशेडी ही नकदी दी थी तथा झूठा मामला दर्ज करवाया था। जिस लडके को पैसे दिए थे उसे काबू कर लिया है। उसने पेसे लूट नीं बल्कि लडकी ने घर बुलाकर दिए थे।