Rewari Crime: हवन करने घर आए तांत्रिक व सहयोगी ने महिला से किया गैंग रेप

RAPE

हरियाणा: ढोगी बाबाओ का खेल खत्म नही हो रहा है। एक बार फिर जिला रेवाडी के एक गांव में तांत्रिक और उसके साथी नक महिला से गैंग रेप करके फरार हो गए।Political News Haryana: रेवाड़ी के लोगों के साथ विश्वासघात कर रही है केंद्र और प्रदेश सरकार : अनुराग ढांडा

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि घर की परेशानी को लेकर गांव के एक युवक ने उसे तात्रिक से मिलाया था। तांत्रिक ने बताया कि उसके घर मे हवन करना होगा। वह युवक तथा तात्रिक उसके घर आए थे।

परेशानियों को दूर करने का झांसा देते हुए तांत्रिक और उसके साथी ने हवन करने के दौरान महिला को तंत्र का पानी पिला दिया जिससे वह बेसुध हो गई। घर पर वह अकेली ही थी।
H3N2: हरियाणा में इन्फ्लुएंजा वायरस की दस्तक, 10 संक्रमित मिले, जींद व हिसार दो की मौत
बेहोश होने के बाद दोनों ने उसका रेप किया। सुबह पीड़िता ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी सरपंच को दी जिसके बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीड़िता के ही गांव निवासी तांत्रिक व उसके साथी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।