मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: सरकारी बिल्डिंग लीज के विरोध में सांकेतिक धरना जारी, 11 जून को लगाएंगे ताला

On: June 10, 2023 6:15 AM
Follow Us:

Best24News, Rewari: सरकारी भवन को एक एनजीओ को लीज पर देने का विवाद बढता ही जा रहा है। रोजाना विरोध जताते हुए लोग एलजीओ को भवन देने का विरोध जता रहे है। इतना ही विरोध एजनीओ की ओर से चले निर्माण कार्य का भी रूकवा दिया गया है। फिलहाल संस्था के खिलाफ सांकेतिक धरना जारी है।Political News: जानिए क्यों हुआ JJPA-BJP गठबंधन में तनाव? आगे क्या होगा यहां पढिए पूरा खेल

 

कई ​दिनो से विरोध जारी
जैसे की इस भवन को एनजीओ को सोपा गया, उसी दिन से रेवाडी मे इस बात का विरोध होना शुरू हो गया था। सामाजिक संगठनो ने डीसी को भी शिकातये दे, लेकिन जब सुनवाई नही हुई तो यह मामला बढता ही चला गया। अब आंदोलन ने एक सांकेतिक धरने का रूप ले लिया है। यही कारण ही सरकार ने इसकी जांच कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह को सोंप दी है।

यह भी पढ़ें  Robbery: भिवाड़ी की ज्वेलरी शॉप में डकैती, बाहर खड़े होकर REEL बनाते रहे लोग

11 जून को लगाएंगे ताला
पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास के अलावा इनेलो नेता डॉ. राजपाल और कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि वे जिले के सभी वर्तमान विधायक, सांसद और मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और आगामी चुनाव लड़ने वाले सभी नेताओं को आमंत्रित करेंगे। इन सभी की अगुवाई में 11 जून को इस बिल्डिंग पर ताला लगाया जाएगा।

 

कॉलेज के पास भवन नहीं
कई साल पहले रेवाड़ी में बॉयज कॉलेज की घोषणा हुई थी, लेकिन इस कॉलेज को आज तक खुद का भवन नहीं मिल पाया है। पूर्व विधायक कापड़ीवास का कहना है कि 2 कमरों में कॉलेज चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather: हरियाणा में ठंड की विदाई, गर्मी ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

 

सीएम तक शिकायत ​फिर भी संज्ञान नहीं
कापडीवास ने कहा कॉलेज भवन की मांग को लेकर उन्होंने खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस कॉलेज को सेक्टर-4 वाले भवन में शिफ्ट करने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने भी सहमति दी थी। कॉलेज को शिफ्ट करने की बजाए चुपचाप एक संस्था को लीज पर दे दिया गया।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट, हरियाणा के इन जिलो में अधंड के साथ होगी बारिश

मंत्री के आदेशों का स्वागत

kpdiwas randhir
कैबिनेट मंत्री के आदेशों का स्वागत है, लेकिन आदेशों की उतनी ही पालना होनी चाहिए। आदेश के बावजूद भी कक्षाएं निर्माण कार्य चलता रहा तो धरना जारी रखेंगे।
-रणधीर सिंह कापड़ीवास, पूर्व विधायक

 

क्या कहते है जनस्वास्थ्य मंत्री

DR BANWARI LAL
संस्था की ओर से भवन में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है। इसके अलावा संस्था के निदेशक को कक्षाएं लगाने के लिए अन्य स्थान पर लगाने को कह दिया गया है। इस स्कूल भवन में संस्था की कक्षाएं नहीं लगाई जाएगी।
-डॉ बनवारी लाल, जनस्वास्थ्य, अभियांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री

 

यह भी पढ़ें  Haryana: मुआवजे की मांग को लेकर नूंह में 9 गांवों के किसान बैठे धरने पर, कहा- अब होगी आर पार की लडाई ?

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now