Suicide in Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में राजस्थान के अलवर जिले के एक युवक फांसी सुसाइड कर लिया। आत्महत्या की सूचना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। Suicide in Haryana
पुलिस ने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के गावं बूढी बावल निवासी 42 वर्षीय निहाल सिंह रेवाड़ी में एमक अस्पताल में भर्ती था। उसे 28 नवंबर को गांव किशनगढ़ बालावास हिसार ट्रेन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से घायल होने के बाद भर्ती करवाय गया था।Suicide in Rewari
।फिलहाल रेवाड़ी प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने बतया कि मृतक युवक के दो बच्चे हैं । वह मजदूरी करके जीवन निर्वा करता था।Suicide in Rewari
मची अफरा तफरी: आत्महत्याक की सूचना पाकर बाबल थाना प्रभारी रतनलाल मौके पर अस्पताल पहुंचे तथा शव को नीचे उतारा।Suicide in Rewari
पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।Suicide in Rewari