Social Media: हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन टूट गया है। अब नायब सैनी ने नई सरकार का बना दी गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री के हटाने के बाद सोशल मीडियां पर मीम्म की बाढ आई है। इतने मीम्स फेसबुक, वॉट्सऐप और X पर छोडे जा रहे है कि हरियाणा का नाम विदेशो तक चर्चा में है।
Electric Vehicle: Modi सरकार का बड़ा ऐलान, अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलेगी 50 हजार रूपए आर्थिक मदद
BJP और JJP का गठबंधन का टूटने के बाद Social Media पर दुष्यंत चौटाला को खूब ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स ने मीम्स बनाकर फेसबुक, वॉट्सऐप और X पर उन्हें अग्निवीर तक बता दिया। इनता नही तरह तरह की फोटो वायरल की जा रही है। जाटो की ओर से जाट को लेकर तंग कसे जा रहे है।
राज्य के इस सियासी घमासान के बीच राजनेताओं के काफी मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं। X पर धर्मबीर सिंह लांबा और विजेंदर श्योरण नाम के यूजर्स ने लिखा कि हरियाणा का पहला अग्निवीर दुष्यंत चौटाला रिटायर हो गया।
इसी प्रकार लालू यादव नाम के वैरिफाइड एकाउंट से लिखा गया कि हरियाणा का पहला अग्निवीर साढ़े चार साल बाद रिटायर… ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको भाजपा ने ठगा नहीं।
Railways News: इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्य, Haryana Rajasthan के यात्रियों की बल्ले बल्ले
चौटाला और खट्टर फोटो पर टैग लगा कर रहे वायरल Social Media
एक यूजर ने मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला की फोटो के साथ ब्रेकअप वाला टैग लगाकर ट्वीट किया। इसके अलावा हरियाणा के CM को बदलने की स्थिति पर भी लोग खूब मजे ले रहे हैं। अब नायब सैनी को हरियाणा का नया CM बनाया जा रहा है।
एक यूजर ने टिकटो के बटवारे को लेकर फोटो सहित मैसेज वायरल किया है। चोटालो के पिता कह रहे है बेटा मैने कहा था कि मोदी बहुत दयालु है। तूने तो दो सीटी मांगी थी उसने तो तूझे 10 की 10 सीट की दे दी है।