मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, जानिए क्या है मांग

On: December 5, 2025 5:36 PM
Follow Us:
CAPT AJAY YADAV

Haryana News: दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) पर प्रतिदिन लगने वाले भारी जाम और हाईवे की लगातार बिगड़ती हालत को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को एक विस्तृत पत्र लिखकर अवगत कराया है।

कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने पत्र में कहा है कि मानेसर, पाचगाँव, बिलासपुर, बनीपुर और राठीवास चौक पर रोज़ाना घंटों जाम लगता है। विशेषकर बिलासपुर चौक पर स्थिति सबसे अधिक खराब है, जहाँ वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हैं। इससे कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुँच पाते, छात्र देर से स्कूल और कॉलेज पहुँचते हैं, और सबसे चिंताजनक बात यह है कि एम्बुलेंस भी जाम में फँस जाती हैं, जिससे मरीजों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। Haryana News

उन्होंने यह भी कहा कि खेड़की दौला टोल टैक्स की वसूली नियमित रूप से हो रही है, लेकिन हाईवे की स्थिति और ट्रैफिक प्रबंधन बिल्कुल संतोषजनक नहीं है। जनता टैक्स तो दे रही है, लेकिन जाम और खराब सड़क की समस्या जस की तस बनी हुई है।

कैप्टन अजय सिंह यादव ने मांग की है कि मानेसर, पाचगाँव, बनीपुर और राठीवास चौक पर जल्द से जल्द फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कराया जाए। साथ ही यह भी आग्रह किया कि जब तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक तुरंत प्रभाव से अस्थायी समाधान लागू किए जाएँ, जिनमें शामिल हैं—

  • वैज्ञानिक एवं प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन
  • अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती
  • वैकल्पिक मार्गों की स्पष्ट मार्किंग
  • सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाना
  • क्षतिग्रस्त सड़कें व सर्विस रोड की मरम्मत

 

 

उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि चौक और फ्लाईओवर से संबंधित जो कार्य वर्तमान में चल रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि जाम की स्थायी समस्या से राहत मिल सके।

कैप्टन अजय सिंह यादव ने सरकार का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया कि देश के कई हिस्सों में बड़े-बड़े हाईवे बनाए जा रहे हैं जहाँ अभी इतना ट्रैफिक भी नहीं है, लेकिन इसके विपरीत NH-48, जो हरियाणा की औद्योगिक पट्टी की जीवनरेखा है और देश के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हाईवे की बदहाल स्थिति से आम जनता के साथ-साथ उद्योगों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now