धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर छह में 15 अगस्त को लेकर लगाए गए पोस्टरों को शरारती तत्वों ने फाड दिया है। पोस्टर फाडने वाले युवक की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गए है। पुलिस ने आरोपित युवक व पुलिस के साथ हाथापाई करने वाले को दबोच लिया है।Rewari: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
जानिए क्या था विवाद: सेक्टर छह निवासी डीके शर्मा ने बताया कि हर साल की भांति 15 अगस्त पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी की तैयारियों को लेकर सेक्टर छह में जगह जगह पोस्टर लगाए गए थे।
शरारती तत्वों ने पोस्टरों को फाड़ दिया है। जब सेक्टर छह में लगे कैमरे चेक किए तो एक युवक की फुटेज पोस्टर फाड़ते हुए कैद हो गई हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर सेक्टर छह के रहने वाले दाताराम को थाने में बुलाया।PPP जन्म तिथि सत्यापन करवाने का सुनहरा मोका, तीन दिन लगेंगे कैंप
पुलिस ने पहले दाताराम को इस तरह हरकते नहीं करने के लिए समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं हुआ। बल्कि पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। इतना ही नहीं आरोपित दाताराम ने डीके शर्मा के साथ हाथापाई की।Rewari: प्रयाग स्कूल के विद्यार्थियो ने पौधारोपण कर लिया देखभाल का लिया संकल्प
पुलिस के साथ की हाथपाई: पोस्टर फाडने के आरोप ने पुलिस जब दाताराम को गिरफ्तार करने लगी तो उसके साथ आए एक युवक ने पुलिस के साथ भी हाथापाई कर दी। पुलिस ने पोस्टर फाडने वाले व हाथापाई करने वाले दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दाताराम व रितेश प्रकाश को काबू कर लिया है।
















