रेवाडी: ई टेंडरिंग और राईट टू रिकॉल के खिलाफ सरपंच लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सरकार भी इसे हटाने को लेकर पीछे नही हट रही है।Haryana news: ओडिशा के राज्यपाल का NH 48 पर किया स्वागत
बुधवार को रेवाड़ी के खंड कार्यालय में भी सरपंचों ने विरोध प्रदर्शन करके रोष व्यक्त किया। सरपंचों ने कहा कि ई टेंडरिंग करके सरकार सरपंचों के अधिकारों को छिनना चाहती है।
हरियाणा मेंं दुबई सिंगापुर की तर्ज पर KMP किनारे बसाए जाएंगे पांच शहर, ये होगी सुविधाएं
सरकार जबतक उनकी मांग नहीं मानती है तबतक वो ग्राम सभा में कोई भी प्रस्ताव पास नहीं करेंगे। पूरे प्रदेश में ई टेंडरिंग और राईट टू रिकॉल का विरोध किया जा रहा है, लेकिन सरका टस से मस नहीं हो रही है।