Rewari: शहीद-ए-आजम भगत सिंह को किया नमन

IMG 20230323 WA0108

धारूहेडा: आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी योद्धा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह चौक धारूहेड़ा पर कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।विदेश में लिए 7 फेरे, हरियाणा में बजी शहनाई

श्रद्धांजलि सभा के शुरुआत में शहीदो की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। नपा चेयरमैन कवर सिंह यादव ने कहा कि देश इन महान शहीदों का ऋणी है। हमें इनकी याद को हमेशा अपने दिलों में संजो कर रखना चाहिए।

shahid

कमेटी के अध्यक्ष कामरेड़ रमेश चंद्र एडवोकेट ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव कमसिन उम्र में ही देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए थे ।
भारत में 5G के बाद 6G की तैयारी, PM Modi ने लॉन्च किया रिसर्च सेंटर
इस मौके पर उपप्रधान अजय जांगड़ा, त्रिलोक चंद , राकेश सैनी, मनोज पार्षद, प्रेम फोजी, उमेश बंसल,पंकज सैनी, हरिनारायण प्रजापत, नवीन अग्निहोत्री, महावीर यादव, धीरज सैनी, यस सैनी, विकास, मनोज, मिथलेस यादव, अंकित, सतवीर, अमित आदि ने भी शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।