रेवाड़ी: जिले के गांव महेश्वरी में सदभावना कार्यक्रम के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले पोधारोपण किया गया।
अधिवक्ता कैलाश चंद ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर 15 से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाए चलाई हुई है। लेकिन जागरूकता के चलते लोग इस सुविधाओं का लाभ नही ले पाते है। लोगो को जागरूक करने के लिए गांवों में सदभावना कार्यक्रम आयोजित किए जा रह है। इस मोके पर सरपंच मिनाक्षी ने ग्रामीणों को भी इस योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
Rewari: आत्म शुद्धि के लिये इच्छाओं को वश में करना जरूरी
जानिए क्या क्या है सुविधाएं
1 BPL राशन कार्ड,
2 परिवार पहचान पत्र,
3 मगनेरगा मजदूर
4 भवन मरम्मत योजना,
5 उज्ज्वल योजना
6 महिलाओं के रोजगार ऋण योजना
7 फ्री शिक्षा
Rewari: धारूहेड़ा में मां भवगती का विशाल जागरण 30 को
8 बच्चो की सुरक्षा
9 महिलाओ की सुरक्षा व अधिकार
10 बुर्जगों अधिकरो व सम्मान बारे
11, धर्म समप्रदाय सद्भावना
12 अपाहिज, विधवा, अनाथ बच्चो की पेंशन
13 मजदूरी से सम्बंधित योजनाओ
14 स्वच्छता बारे में बताया
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जाति धर्म, अमीर-गरीब के भेदभाव से उठकर, समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच करण सिंह, अजीत सिंह सरपंच प्रतिनिधि, उमेद सिंह, अशोक पंच, सोमबीर पंच, पूजा पंच, आरती पंच, धर्मबीर पंच, शमशेर पंच, गीता यादव, रेखा , शीला देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, निर्मला देवी आदि शामिल रहे।
















