हरियाणा के प्ले स्कूलों में लाखों रूपए के RO बने कबाड़

RO

हरियाणा:  प्रदेश में आंगनवाडी केंद्रो व प्ले स्कूल में बच्चों को शुद्ध पानी मुहैया कराने की मुहिम के केवल कागजों में चल रही है। लापरवाही के चलते करीब एक साल पहले प्ले स्कूलों में भेजे गए  करीब 12 लाख की कीमत केRO  कबाड बने हुए है। कहीं लगाए ही नहीं तो कहीं बिजली के अभाव में अधर में लटके हुए है।Accident: बावल में किसान को टैंपो ने कूचला, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

रेवाड़ी ही नहीं पूरे हरियाणा में यही हाल
अकेले रेवाडी की बात करें तों 166 प्ले स्कूलों में RO सिस्टम भेज दिए गए, लेकिन किसी भी प्ले स्कूल में अभी तक आरओ सिस्टम चालू नहीं हुआ है। इन RO सिस्टम की फिटिंग व इंस्टॉल करने का काम कंपनी द्वारा ही किया जाना था।

 

RO 11

लेकिन अभी तक किसी भी प्ले स्कूल में RO सिस्टम को इंस्टॉल नहीं किया गया है। रेवाडी मेंं करीब 12 लाख की कीमत के आरओ कबाड बने हुए है, यही नहीं पूरे हरियाणा में अस्सी फिसदी प्ले स्कूलों का यही हाल है।

 आरओ बने कबाड
अधिकांश प्ले स्कूलों में बिजली कनेक्शन ही सबसे बड़ी समस्या है। कनेक्शन के अभाव में भी RO सिस्टम की फिटिंग नहीं हो पा रही है। हालांकि कई प्ले स्कूलों में बिजली की अस्थाई तौर पर व्यवस्था की गई है तो वहां पर RO सिस्टम को इंस्टॉल ही नहीं किया गया है। सरकारी सुविधाओ का लापरवाही के चलते 12 लाख रूपए को नुकसान हो गया है।Rewari वाहनो से ECM चोरी करने वाला गिरोह काबू, जानिए कैसे करते थे चोरी

 

इंस्टॉल करने की समस्या
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यकारी अधिकारी शालू यादव ने बताया कि सरकार की तरफ मिले सभी RO सिस्टम 166 प्ले स्कूलों में भेजे जा चुके है। लेकिन इंस्टॉल नहीं होने की वजह से बंद हैं। जिस कंपनी के ये RO सिस्टम हैं, उसी कंपनी के कर्मचारी इन्हें इंस्टॉल करेंगे। कोई इंस्टॉल के लिए नहीं आया है।