Rohtak Corona News: संक्रमण से पहली बार हेल्थ केयर वर्कर की मौत, पीजीआई के 16 डॉक्टरों सहित जिले में 145 नए पॉजिटिव मिले

covid

Rohtak News: जिले में काेराेना का हॉट स्पॉट बन चुके पीजीआई की ओर से रविवार को सबसे बुरी खबर आई।  Rohtak Corona News पीजीआई के बेयरर 42 वर्षीय जयदीप ने रविवार को दम तोड़ दिया। मूल रूप से मातनहेल के रहने वाले जयदीप की 4 दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वो ड्यूटी पर रहने के दौरान ही संक्रमित हुए थे।

इसके बाद से होम आइसोलेशन में थे। माना जा रहा है कि जिले में किसी काेरोना संक्रमित मरीज के हाेम आईसोलेशन में रहते मौत का ये पहला केस है। इससे पहले अभी तक गंभीर श्रेणी के मरीजों की पीजीआई या अन्य अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हुई है। दूसरी ओर चिंता बढ़ रही है। कारण दो दिन में पीजीआई के ही 34 डॉक्टर भी संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं बेयरर की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग की डेथ ऑडिट रिपोर्ट Rohtak Corona News आना बाकी है। वहीं रविवार को ही जिले के दो अन्य लोगों ने भी कोरोना संक्रमित होने के बाद दम तोड़ा है। ये दोनों पीजीआई में दाखिल थे। इनकी मृत्यु को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग डेथ ऑडिट कराएगा। रविवार को वैश्य काॅलेज रोड के श्रीशिव मंदिर श्मशान घाट में 8 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें तीन रोहतक से संबंधित हैं।

वहीं रविवार को ही जिले में कोरोना संक्रमण के 145 नए केस सामने आए। दूसरी और इन नए केस के अलावा पीजीआई के 51 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना संक्रमित पाया गया है। पीजीआई के संक्रमित हेल्थ केयर वर्कर्स के आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के अन्य केस से अलग जारी किए जा रहे हैं।

एक्टिव केस 1 हजार के पार, 74 मरीज काेराेना संक्रमण से रिकवर हुए: जिले में रविवार को एक्टिव केस में मरीजों की संख्या एक हजार के आंकड़े को पार करते हुए 1027 पर पहुंच गई। इनमें 993 मरीज होम आइसोलेशन में और 34 मरीज पीजीआई सहित अन्य निजी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। रिकवरी रेट घटकर 91.48 फीसदी पर पहुंच गया है। जबकि कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.20 फीसदी पर दर्ज किया गया। 74 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं।

ट्रामा सेंटर में बेड फुल, आज से शुरू होगा साइकेट्री बिल्डिंग में 40 बेड का कोविड वार्ड

आज सुबह से नए वार्ड में शिफ्ट किए जाएंगे कोरोना के मरीज

कोरोना केस बढ़ने से रविवार को ट्रामा सेंटर के कोविड आईसीयू में 11 मरीज भर्ती हुए। ग्राउंड फ्लोर पर 39 बेड पर 46 मरीज, तृतीय मंजिल पर 48 बेड पर 32 मरीज भर्ती हुए। माड्यूलर आईसीयू में 28 बेड पर 18 मरीजों का इलाज चलता रहा। आइसोलेशन वार्ड नंबर 25 में 26 बेड पर 18 मरीज एडमिट रहे। ऐसे में पीजीआई परिसर में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित 225 बेड पर 169 मरीजों का इलाज किया जाता रहा।

अब प्रबंधन की ओर से साइकेट्री ब्लॉक में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कोरोना मरीजों के लिए 40 बेड लगवा दिए गए हैं। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. पुष्पा दहिया ने बताया कि साइकेट्री बिल्डिंग में कोविड वार्ड की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार सुबह से कोरोना मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा। यहां पर स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी।

बदलाव- ओपीडी के रजिस्ट्रेशन कार्ड सुबह 9 से 11 बजे तक बनेंगे

पीजीआई में लगातार हेल्थ केयर वर्कर्स के पॉजिटिव आने के बाद हेल्थ यूनिसवर्सिटी प्रबंधन की ओर से सोमवार से ओपीडी के लिए नए नियम जारी किए गए हैं। नए आदेशों के तहत न्यू ओपीडी में चिकित्सकों को 50 से 300 मरीजों तक इलाज किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार से न्यू ओपीडी 50 फीसदी क्षमता से संचालित की जाएगी।

बता दें, अभी तक न्यू ओपीडी में रोजाना औसतन चार हजार से ज्यादा मरीजों को डॉक्टर्स चिकित्सीय परामर्श व इलाज उपलब्ध करा रहे थे। लेकिन अब 19 अप्रैल से परिवर्तित शेड्यूल के अनुसार 50 फीसदी क्षमता से आगामी आदेश तक ओपीडी का संचालन किया जाएग। रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाने का समय सुबह नौ से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। इलेक्टिव सर्जरी पर प्रबंधन पहले ही रोक लगा चुका है।

पीजीआई प्रबंधन ड्यूटी के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करें

एसोसिएशन की मांग है कि प्रशासन मृतक जयदीप को कोरोना वॉरियर्स घोषित कर आर्थिक मदद उपलब्ध कराए। पीजीआई प्रशासन भी स्टाफ की संक्रमण से सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी में रोस्टर प्रणाली काे अपनाए। उन्हें एन-95 मास्क व अन्य सुरक्षा किट उपलब्ध कराने में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
-संजय सिंहमार, महासचिव, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ, यूएचएस, रोहतक।

पीजीआई प्रबंधन ड्यूटी के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करें

^एसोसिएशन की मांग है कि प्रशासन मृतक जयदीप को कोरोना वॉरियर्स घोषित कर आर्थिक मदद उपलब्ध कराए। पीजीआई प्रशासन भी स्टाफ की संक्रमण से सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी में रोस्टर प्रणाली काे अपनाए। उन्हें एन-95 मास्क व अन्य सुरक्षा किट उपलब्ध कराने में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
-संजय सिंहमार, महासचिव, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ, यूएचएस, रोहतक।

जानिए; आज से किस विभाग में कितनी ओपीडी होगी

बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी 50 कार्डियोलॉजी 100 कार्डियो सर्जरी 50 डर्मेटोलॉजी 100 ईएनटी 100 एंडोक्राएनोलॉजी 50 गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी 50 जनरल मेडिसिन 300 जनरल सर्जरी 150 न्यूनोटोलॉजी 50 नेफ्रोलॉजी 50 न्यूरो सर्जरी 50 गायनी 150 ओंकोलॉजी 50 ऑप्थेलमोलॉजी 150 आर्थोपेडिक्स 200 पीडियाट्रिक सर्जरी 50 पीडियाट्रिक्स 150 पेन क्लीनिक 50 साइकेट्री 50 रेडियोथेरेपी 201 रेस्पिरेटरी मेडिसिन 50 स्पोर्ट्स मेडिसिन-इंजरी 50 यूरोलॉजी 50

कोरोना यूटिलिटी गाइड

इन अस्पतालों में ले सकते हैं इलाज

सिविल अस्पताल, पीजीआई, सीएचसी, निजी अस्पताल, काएनोस, होली हार्ट, सनफ्लैग, एडवांटा, अॉक्सीजन, नोबल हार्ट।

कुल बेड: छह निजी अस्पतालों में 180 बेड कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। सिविल अस्पताल में 25 बेड, पीजीआईएमएस में 211 बेड, प्रत्येक सीएचसी में 10-10 बेड रिजर्व किए हैं।

यहां पर है होम आइसोलेशन की सुविधा

गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज ब्राह्मणवास (100 बेड)

जिन कोरोना मरीजों के पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है, वे कोविड केयर सेंटर में जाकर आइसोलेशन समयावधि बिता सकते हैं।

यहां आप करा सकते हैं टेस्ट

  • सिविल अस्पताल
  • पॉली क्लीनिक सेक्टर 3
  • पीजीआई के ट्रामा सेंटर
  • सीएचसी-पीएचसी
  • नरूला लैब,
  • काएनोस,
  • होली हार्ट अस्पताल

जिले में कोरोना टेस्ट के लिए लिए जाने वाले सैंपल पीजीआई की लैब में भेजे जाते हैं। यहां पर 24 से 48 घंटे में टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी कर कोविड रिपोर्ट जारी की जाती है।

कोरोना हेल्पलाइन नंबर
01262-281031
7027816559