धारूहेड़ा: कस्बे के गांव जोनावास में इनवेटर ठीक करते समय मंगलवार को एक युवक को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि जोनावास निवासी राहुल एक निजी कंपनी में कार्यरत था।INSO: दिग्विजय ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, छात्रों को दिया स्थापना दिवस का न्यौता
वह मंगलवार को अपने घर में इनवेटर ठीक कर रहा था कि उसे करंट लग गया। कंरट लगने से वह झुलस गया। परिजनो ने उसे रेवाड़ी भर्ती करवाया, लेकिन चिकिस्तको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से सामान्य कार्रवाई करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया है।

















