मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: महिला ने तीन लाख कमाने के लालच में गंवाए 29 हजार

On: September 7, 2023 10:32 AM
Follow Us:
रेलवे टिकट की रिफंड के नाम पर पुलिस कर्मी को लगाई 94 हजार की चपत

Best24News, रेवाड़ी: ठगी के नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। शातिर ने एक महिला को रुपये को डॉलर में बदलने का झांसा देकर ठगी कर ली। तीन लाख कमाने के लिए महिला ने 29 हजार रूपए गंवा दिए है।Rewari: महिला ने तीन लाख कमाने के लालच में गंवाए 29 हजार

पुलिस के अनुसार यूपी के जिला बदायूं के गांव छताईकलां निवासी कुमुद देवी ने बताया कि वह वर्तमान में रेवाड़ी के सेक्टर चार मे रहती है। उनके मोबाइल पर 29 अगस्त को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि अगर वह उसके बताए खाता नंबरों पर 29 हजार रुपये ट्रांसफर करती हैं तो वह इस रकम को डॉलर में बदलकर उन्हें 3 लाख रुपये लौटा देगा। वह तीन लाख मिलने के चलते साइबर ठग के झांसे में आ गई।

यह भी पढ़ें  Accident in Rewari: सडक हादसों में दो की मौत

​अब मिल रही गालिया: कुमुद ने उसके बताए एसबीआई के खाता नंबरों पर 29 हजार रुपये भेज दिए। यह खाता किसी रंजन पंडित के नाम पर है। महिला का आरोप है कि अब वह उसी नंबर पर कॉल कर रही हैं तो वह व्यक्ति उन्हें अश्लील गालियां देना शुरू कर देता है। कई दिनो से महिला बात करने का प्रयास कर रही है।Dharuhera: शिव नगर श्री श्याम मंदिर में होगा रंगारंग कार्यक्रम

जब न तो उसके पैसे वापिस कर रहा हे तथा नही बात कर रहा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर से सिमकार्ड का उपयोग करने वाले व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है तथा ठग शातिर तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें  Dera Sacha Sauda Chief At Sirsa डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को मिली 21 दिनों की पेरोल, सिरसा डेरे में रहेंगे

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now