Rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे पर कार सवार युवकों ने खोखा दुकानकार के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने खरीदी गई सिगरेट के पैसे नहीं दिए तथा उसे जान से मारने की धमकी दी।
थाना धारूहेड़ा पुलिस का दी शिकायत में तोशाम के रिवासा के रहने वाले बजरंग ने बताया कि उसने हाईवे पर विपुल गार्डन के पास चाय का खोखा लगाया हुआ है। वह फिलहाल कमला नगर में रहा रहा है। सुबह एक कार में सवार दो युवक उसके पास आए तथा दो डब्बी सिगरेट माँगी।
उसने सिगरेट दे दी और नसे पैसे मांगे तो उन्होने पैसे नही दिए । काफी समय पर बहस होती रही। इसी बीच एक लडका कार लोह राँड निकालकर लाया और मेरे सिर व हाथ मे चोटे मारी । झगडे का शोर सुनकर उसका भाई विजय आ गया ।
इसी बीच कार से तीन लडके ओर उतर कर आ गए तथा उन्होंने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। दो युवकों ने उसके खोखे पर पत्थर व ईंट मारने शुरू कर दिए। जव वे चिल्लाने लग तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर कार से वहां से फरार हो गए
फिलहाल उसे धारूहेड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायल के ब्यान पर पैसे नहीं देने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Rewari

















