धारूहेड़ा: भिवाड़ी से लगतार आ दूषित पानी का दंश झेल रहे लोगो का गुस्सा फूट पडा। सोमवार का नपा प्रतिनिधियो के साथ सेक्टर व कालोनियो के लोग उपतहसील पहुंचे। नपा प्रतिनिधियो के साथ बडी संख्या में लोग धरने पर बैठे तथा प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई।
नायब तहसीलदार ने उपायुक्त के माध्यम से उनकी शिकायत भेजने की बात कही, लेकिन लोग सीएम से बात करके समाधान को लेकर अडे रहे।

बता दे कि नपा चेयरमैन कंवर सिंह सहित 18 पार्षदो ने रविवार को शॅाप टू शॉप जाकर दुकानदारो से सोमवार को दुकानें बंद रखने की अपील की थी नपा चेयरममैन कंवर सिंह ने कहा कि भिवाड़ी से आने वाले रसायनयुक्त पानी धारूहेड़ावासियों की आफत बना हुआ है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे नपा प्रतिनिधि् व बडी सख्या में लोग उपतहसील पहुंचने तथा धरने पर बैठ गए।
समाधान नहीं तो धरना रहेगा जारी: धरने पर बैठे लोगो ने साफ कह दिया है प्रशासन की लापरवाही से काला पानी आ रहा है। सरकार पानी रोकने के नाम पर लोगो को गुमराह कर रही है। सरेआम काला पानी छोड़ा जा रहा है।

अगर विरोध करो तो मामला दर्ज कर देते है। एग्रीमेंट क्या जनता से पूछकर किया था। अधिकारी देखने तक नहीं आते है। धारूहेड़ा के लोग विकास शुल्क, प्रोपर्टी टैक्स दे रहे है, लेकिन सुविधाओ के नम पर मिला काला पानी। लोगो ने नायब तहसीलदार को खूब खरी खोटी सुनाई।Braking News: Dharuhera नपा प्रतिनिधियो की अपील पर दिखा बंद का असर
तहसील बनी छावनी: मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे हुए है। प्रशासन लोगो को पानी रोकने के झूठा आश्वन देकर उठाना चाह रहा है। लेकिन लोगो ने साफ कर दिया है पहले समाधान नहीं तो धरना रहेगा जारी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

नरक से कैसे मिलेगी मुक्ति: भिवाडी के अधिकारियो को लालत है जो रोजाना सरेआम काला पानी छोउ रहे है। जल्द ही भिवाडी मोड पर बैक्रर बनाया जाएगा। यहां डीसी व सीएम को रहना रहीं है। अगर मर रहे है तो हम। करोडो रूपए के कोढियां खाली हो गई है। नरक के सामाधान को लेकर कोई सक्रिय नहीं है। सात साल से यहीं कहा जा रहा है कि पानी बंद हो जाएगा। मिटिंग होने पर पानी रोक दिया जाता है। बाद में फिर पानी छोड दिया जाता है। 174 करोड से ट्रीट मेंट प्लाट लगाया जा चुका है। लेकिन उसी गति से पानी छोडा जा रहा है।
इस मौेके पर उपचेयरमेन अजय जांगड़ा, पार्षद राहुल जोशी, धर्मबीर, कृष्ण यादव, राजकुमार, डीके शर्मा, विजय सैनी, राकेश सैनी, त्रिलोक धारीवाल, शीशपाल, नानक, शीशपाल, प्रशांत, अनिल कुमार, राजबीर, इद्रपाल मुकदम, डीेेके शर्मा व राजेंद्र सिंह शामिल रहे।
















