Rewari: रेवाड़ी शहर में पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चैन तोड़ ली और फरार हो गए। महिला अपनी बेटी के साथ सब्जी खरीदने के लिए जा रही थी। महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने स्नैचिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बतायास कि रेवाड़ी के कृष्णा नगर निवासी नीलम रानी अपनी बेटी प्रिया के साथ सब्जी लेने के लिए घर से निकली थी। जब दोनों मां-बेटी सेक्टर-4 के पास पहुंची तो पीछे से एक तेज रफ्तार में बाइक आई।
छीन ले गए चैन: बाइक पर 2-3 बदमाश सवार थे। एक बदमाश ने सीधे नीलम के गले पर हाथ मारा और सोने की चैन तोड़ ली । बाद में तेज गति से सेक्टर 4 की ओर चले गए। नीलम ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।