Rewari: हरियाणा पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानो ने शनिवार को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। आमजन से शांतिपूर्वक ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रबंधक थाना कसौला निरीक्षक शिव दर्शन, प्रबंधक थाना बावल निरीक्षक लाजपत, लाईन अफसर निरीक्षक विक्रम सिंह एवं बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री प्रताप सिंह द्वारा किया गया। फ्लैग मार्च में बीएसएफ व पुलिस के जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई।

फ्लैग मार्च बनीपुर चौक से शुरू होकर खेडामुरार, मंगलेश्वर, नांगल शहबाजपुर, नगली परसापुर, झाबवा, नांगल तेजू, प्राणपूरा, रानोली, तिहाडा, शहांजरपुर, खड़ोडा, मोहनपुर, टाकड़ी एरिया में निकाला गया।
कसौला क्षेत्र में फ्लैग मार्च (Flage March) गांव सुठाना से शुरू होकर आसलवास, संगवाड़ी, जडथल, मुकुन्दपुर बसई, गढ़ी बोलनी, कसौला, बखापुर, पातुहेडा, इब्राहिमपुर एरिया में निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद व तैयार है। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व लोगों में भय पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
















