धारूहेडा: कसबे गांव सुनारिया में चोरो ने दिनदहाडे एक घर मे सेंध लगा दी तथा घर से लाखो रूपए का आभूषण चोरी कर ले गए। उस समय पर घर पर कोई नहीं था।पूर्व सैनिक ने घोड़ा बग्गी पर निकाला पोती का बनवारा, समाज को दिया नया संदेश
थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार गांव सुनारिया निवासी सूबे सिंह के बेटे पंकज ने बताया कि वह स्कूल में आया हुआ था और उसकी मां पड़ोस में कीर्तन में गई हुई थी। शाम के जब वह घर आया तो उसने मम्मी से पैसे मांगे। मंगी ने उसे संदूक से लेने को कहा।
पंकज पैसे निकालने कमरे में रखी संदूक के पास पहुंचा तो उसका ताला टूटा हुआ था। उसने तुरंत अपनी मां को इसकी जानकारी दी।संदूक को चेक किया तो इसमें रखे सोने के सारे गहने गायब मिले।हरियाणा कल्चर फेस्ट में रेवाड़ी ने मारी बाजी, जानिए विजेताओं के नाम
संदूक में 2 सोना की चेन 4 तोला की, 5 अंगूठी करीब ढाई तोला, 1 तोला का मंगलसूत्र, 1-1 तोला की 2 जोड़ी झुमकी, 1-1 तोला के 2 जोड़ी टॉप्स गायब मिले। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंकज की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।















