HARYANAMOBILENCR NEWSREWARI

Rewari: रेलवे यूनियन कर्मी उतरे सडकों पर, जानिए क्या है मांगें

Rewari:रेवाडी रेलवे स्टेशन पर गूंजे नारे… हमारी मांगे पूरी करो… इंकलाब जिंदाबाद के नारें के जैसे की कर्मचारी प्लेट फोर्म पर पहुंचे तो यात्री भी चौक गए। रेल कर्मियों ने सरकार की दोगली नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया..

ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आहवान पर देशभर के विभिन्न जोन और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में जयपुर जोन के सभी मंडलों और शाखा और स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

स्थानीय रेलवे स्टेशन रेवाड़ी के प्लेटफार्म संख्या एक पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंडल मंत्री देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की।Rewari

BIJLI BIL
Haryana : इन उपभोक्ताओं के कटेंगे कनैक्शन, भले ही क्यों ने भरा हो बिल, जानिए क्या है वजह

रेल कर्मियों ने सरकार की दोगली नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपनी अनेकों मांगों को लेकर नारेबाजी जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंडल मंत्री देवेंद्र सिंह यादव ने कर्मियों की मांगों से अवगत कराते हुए बताया कि यह प्रदर्शन रेलकर्मियों की जायज मांगों को लेकर किया गया है।Rewari

 

Rewari: ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के आहृवान पर यूनियन कर्मी उतरे सडकों पर, जानिए क्या है मांगें
Rewari: ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के आहृवान पर यूनियन कर्मी उतरे सडकों पर, जानिए क्या है मांगें

ये है उनकी मांगे: उनकी मांगों में आठवे वेतन आयोग हेतु कमेटी जल्द से जल्द गठित करने, यूपीएस के अंतर्गत सुधार करके ओपीएस के सामान सभी लाभ प्रदान करने, ट्रैकमैन साथियों को लेवल -6 तक पदोन्नत करने की नीति बनाई जाने,

TRAIN
Indian Railway: हरियाणा से दिल्ली व चंडीगढ के लिए चलेगी दो ट्रेन, सांसद नवीन जिंदल के प्रयास लाए रंग

रनिंग स्टाफ, लोको पायलट व गाडी प्रबंधक के किलोमीटर भत्तों में डीए की रेट 50 फीसदी वृद्धि होने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है जबकि अन्य सभी प्रकार के भत्तो की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

इसके अलावा रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्तों में 70 फीसदी भाग आयकर मुक्त होने के बाद भी कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। कारखानों से पदों के अन्यत्र स्थांतरण पर रोक लगाई जाए व कारखानों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए, ट्रैकमेन व मशीन स्टाफ को सभी मूलभूत सुविधाए दी जाए, कैडर रीस्ट्रक्चर की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए, आवश्यकतानुसार रेल आवासों का निर्माण किया जाए ।

इतना ही नहीं रेलवे कॉलोनी के रख रखाव व मरम्मत की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा टिकेट चेकिंग स्टाफ को रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार रेस्ट रूम में सभी सुविधाएं प्रदान की जाने की प्रमुख मांगें हैं।

BREAKING NEWS
Haryana News: शमशान घाट में हुआ ऐसा काम, शव छोडकर भागे लोग

ये रहे मौजूद: इस मौके पर मुकेश यादव, अध्यक्ष रेवाड़ी शाखा,संदीप गुर्जर, सर्वेश कुमार, पंकज घई, प्रमोद कुमार जेई, मुख्य फार्मासिस्ट अवतार सिंह गिल, जयपाल जांगिड, टेकनीशियन कुलदीप, भवानी सिंह, कार्यकारी सचिव गुलशन कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार, एमसीएफ नरेश, धर्मसिंह, टेकनीशियन पवित्रे, कविता शर्मा ओएस, परमजीत यादव, अनूप यादव, क्लर्क संदीप, दिनेश सीबीएस दीपक यादव, मधुर मुद्गल और अन्य विभाग के काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button