रेवाड़ी: रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का 32 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है।अमृत भारत योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी। इसके अलावा टैक्सी स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा।रेवाड़ी दो दिन लगेगी राष्टीय लोक अदालत, यहां जानिए तिथि व लोकेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर का 1 फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगाए जो प्लेटफार्म नंबर 1 से 8 तक को जोड़ने का काम करेगा। इसके अलावा चार एक्सीलेटर और पांच लिफ्ट रेलवे स्टेशन पर लगाई जाएंगी।
एक्सीलेटर और लिफ्ट लगने के बाद बुजुर्गए विकलांग व्यक्तियों को यात्रा करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस काम के बाद रेवाड़ी जंक्शन की तस्वीर बिल्कुल बदल जायेगी।हरियाणा राजस्थान को मिला एक ओर हाईवे, इतने करोड से होगा तैयार, मुंबई जाना हुआ आसान
टैक्सी का इस्तेमाल यात्री दूरदराज के क्षेत्र में आने जाने के लिए कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन की पार्किंग का विस्तार किया जाएगा और अलग से दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। रेलवे स्टेशन की सुंदरीकरण योजना में हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है रेलवे स्टेशन में यात्रियों को प्रवेश द्वार से व आसपास में हरियाली देखने को मिलेगी

मेन गेट पर लगेगी राव तुलाराम की प्रतिमा:
अमृत भारत योजना व देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित अमृत काल में देश के शहीदों की गौरव गाथा से युवाओं को परिचित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर तेज सागर फोर्ट की झलक के साथ ही स्थानीय पत्थर व सेंड स्टोन का प्रयोग किया जाएगा।राजस्थान के सीएम बने बाबा बालकदास, लेटर वायरल ! जानिए सच्चाई ?
ऐतिहासिक महलों में लगाई जाने वाली छतरी का प्रयोग भी रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार को बनाने में किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर शहर के इतिहास को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
1857 की क्रांति के महानायक राजा राव तुलाराम की प्रतिमा प्रवेश द्वार के ऊपरी हिस्से पर लगाई जाएगी। इसके अलावा अमर शहीद राव तुलाराम के महल की झलक भी रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर देखने को मिलेगी।
जानिए स्टेशन एक इतिहास
रेलवे के जरिये मुंबई जाने का भी यही रास्ता हुआ करता था। रेवाड़ी जंक्शन के पास ही देश का पहला हैरिटेज लोकोशेड है जहां आज भी भाप के इंजनों को चालू हालत में रखा गया है।मेरी बेटी मेरा अभियाान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश राव को किया सम्मानित
कुछ दशक पहले तक रेवाड़ी जंक्शन मीटर गेट रेलवे के तौर पर एशिया का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन था। पहले रेलवे की छोटी लाइन होती थी, उसे मीटर गेज लाइन के नाम से जाना जाता था।
जानिए किन दिशाओं में निकलती है यहां से ट्रेनें
रेवाड़ी रेलवे जंक्शन से छह अलग.अलग दिशाओं में रेलवे लाइन निकलती है। रेवाड़ी.दिल्ली, रेवाड़ी.अलवर, रेवाड़ी , झज्जर, रेवाड़ी.भिवानी, रेवाड़ी.नारनौल, रेवाड़ी.महेद्रगढ़ और सातवीं लाइन मालगाड़ियों के लिए स्पेशल बनाई हुई है रेवाड़ी में रेलवे कॉरिडोर के लिए न्यू रेवाड़ी नाम से एक नया स्टेशन भी बनाया हुआ है।















