मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाडी पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण अभियान, 27 आरोपी दबोचे

On: February 6, 2023 8:56 AM
Follow Us:

रेवाडी: ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार, नशीला पदार्थ, उद्घोषित व जमानत तर्क अपराधियों और शराब बिक्री करने वालों आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपी को काबू किया है।

पुलिस ने आरोपियों से 190 बोतल देशी, 12 बोतल अंग्रेजी शराब व 3 लिटर नाजायज(हथकडी) शराब भी बरामद की है। इतना ही नहीं जुआ व सट्टा खाईवाली करने वाले आरोपियों से 19940/- रुपए भी बरामद किए है।Haryana News: खुशखबरी! ढालियावास गांव में एक एकड में बनेगा महिला आश्रम

जिला पुलिस की तरफ से ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिला पुलिस ने अवैध हथियार, नशीला पदार्थ और अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए जघन्य अपराधो सहित 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 5 पीओ भी गिरफ्तार किए है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार अवैध रूप से हथियार रखने वालों और नशा की बिक्री में संलिप्त लोगों व सघींन अपराधो मे शामिल अपराधियो को पकडने के लिए यह अभियान चलाया गया है। पुलिस अधीक्षक रेवाडी द्वारा स्वंय नसीला पदार्थ बेचने वालो के घरो पर खुद रैड करके चैकिंग की गई है।Kosloi News: शराब पीकर पति करता है पिटाई, थाने पहुंचा मामला

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा सरकार ने इन गावों को दी बड़ी सौगात, किया बड़ा ऐलान

इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेवाडी द्वारा रेवाडी जेल मे स्वंय जाकर चैकिंग अभियान चलाया तथा डाग स्काड के द्वारा जेल की चैकिंग करवाई गई । इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ प्रबधंक थाना माडल टाऊन रेवाडी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान चलाया जाता रहेगा तथा इस तरह के मामलों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

jail che scaled 3

 

अलग-अलग स्थानों से पकड़ी अवैध शराब

खोल थाना पुलिस ने 4 अलग अलग स्थानो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 50 बोतल देशी शराब व 3 बोतल हथकडी शराब बरामद करके कुल 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। कोसली थाना पुलिस ने अलग अलग जगहो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 24 बोतल देशी शराब बरामद करके कुल 2 आरोपियो को गिरफतार किया है।

Dharuhera Accident: सडक पर खडे युवक को कार ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 23 बोतल देशी शराब बरामद करके कुल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना माडल टाऊन रेवाडी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 22 बोतल देशी शराब बरामद करके कुल 1आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें  Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली इस दिन उठान को करेंगें रवाना !

 

थाना कसौला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 18 बोतल देशी शराब बरामद करके कुल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना धारुहेडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 22 बोतल( 12 बोतल अग्रेंजी व 10 बोतल देशी) शराब बरामद करके कुल 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

थाना जाटूसाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 11 बोतल देशी शराब बरामद करके कुल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना रामपुरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 7 बोतल देशी शराब बरामद करके कुल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

सट्टाखाई वाली करने वाले छ काबू:

थाना शहर पुलिस के अन्तर्गत स्थित गोकल गेट चौकी पुलिस ने रेवाडी के नई आबादी निवासी सुरेन्द्र पुत्र कचित कुमार अपने घर पर सट्टाखाई का काम करते हुए गिरफतार करके 10050/-रुपए बरामद किए हैं। वहीं भाडावास गेट चोकी ने रेवाडी के बाससिताबराय मोहल्ला निवासी संदीप वर्मा पुत्र अमर सिंह को सट्‌टा खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार करके 2300/- रुपए बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: ढाकिया से छात्रा गायब, मची अफरा तफरी

वहीं कानोड गेट चोकी ने रेवाडी के रामसिंहपुरा निवासी सुनिल कुमार पुत्र रमेश कुमार को सट्‌टा खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार करके 1240/- रुपए बरामद किए हैं। इसी क्रम मे माडल थाना पुलिस ने धारुहेडा चुंगी से जिला अलवर के गांव केदली निवासी असोक पुत्र रामजीलाल को सट्‌टा खाईवाली करते हुए गिरफ्तार करके 1250/- रुपए बरामद किए हैं।

इसी क्रम मे थाना रामपुरा पुलिस ने रेवाडी के आदर्श नगर निवासी गजेन्द्र पुत्र हरीचन्द को सट्‌टा खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार करके 2470/- रुपए बरामद किए हैं। इसके अलावा थाना धारुहेडा पुलिस ने सरकूलर रोड धारुहेडा निवासी विक्रम पुत्र पूर्ण सिंह को सट्‌टा खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार करके 2630/- रुपए बरामद किए हैं।

05 पीओ दबोचे: इस अभियान के दौरान पुलिस ने अदालत से विभिन्न मामलों में पीओ घोषित किए गए 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now