Rewari News : रेवाडी वासियो को बडी खुशी की खबर है! मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar lal Haryana) की अध्यक्षता में करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई। प्रोजेक्ट का मंजूरी मिलने से जिला रेवाडी (Rewari News) 30 गांव के लोगो की प्यास बुझ सकेगी।
दमदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Alto K10, जाने कीमत और फीचर्स
बनाया जाएगा स्टोरेज टैंक Rewari News
जिसमें रेवाड़ी के 16 गांवों को नहर आधारित जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त स्टोरेज टैंक का निर्माण कराया जाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस योजना का लाभ उन ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा, जहां पर पानी की इस वक्त सबसे ज्यादा परेशानी है। साथ ही खाटेला में 14 गांवों और एक ढाणी को जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त स्टोरेज टैंक का निर्माण कार्य को भी मंजूरी प्रदान की गई है। जिला परिषद के भवन निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।
Dharuhera News: आम आदमी पार्टी का लगातार बढ़ता परिवार: मदन सिंह
इतने करोड से बनेगा जलघर:बता दें कि अभी गांव मामडिया आसमपुर और प्राणपुरा में जलघर बनाने के लिए करीब 16 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि खर्च किए जा रहे हैं। इन दोनों जलघरों में नहर आधारित जलापूर्ति होगी।
——-
70.72 लाख से सुधारा जाएगा भू-जलस्तर Rewari News
बता दे कि जिलों से आए नहरी पानी को जनस्वास्थ्य विभाग अपने संसाधन इस्तेमाल करके पीने योग्य बनाकर आपूर्ति करता है। पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से दर्जनों गांव आज भी पेयजल की कमी से जूझ रहे हैं।
Revent Engineering: सुरक्षा को लेकर कर्मियों ने ली शपथ
गांव गोठड़ा टप्पा खोरी को अटल भूजल योजना के तहत जोड़ा जाएगा। यह योजना क्षेत्र में भूजल संबंधी समस्याओं को दूर करने और स्थायी जल प्रबंधन को बढ़ावा देने की दिशा में कारगर साबित होगी। इसके लिए पुनर्भरण तालाब का निर्माण कराया जाएगा। वहीं बरसाती नाले को तालाब से जोड़ा जाएगा।
इससे क्षेत्र में गिरते भू-जलस्तर में सुधार होगा। साथ ही पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त होगी। इस पर करीब 70.72 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। दरअसल खंड खोल इस वक्त डार्क जोन में है। भू-जलस्तर कई फिट नीचे है।
गांव मामडिया आसमपुर और प्राणपुरा में एक एक वाटर टैंक बनेगा। कई महिनो से कार्य अटका हुआ था। कार्य प्रगति पर है।
प्रवीण, जेई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
















