मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: रेवाड़ी के युवाओं की भर्ती आज, ये कागजात जरूरी

On: December 10, 2023 10:11 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत राव तुलाराम स्टेडियम में सेना में अग्निवीर के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही है।सुखदेव की हत्या के बाद जयपुर से धारूहेड़ा आए ​दोनो हत्यारोपी, जानिए कैसे फसे जाल में

सोमवार 11 दिसंबर को रेवाड़ी तहसील के युवा भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे। साकले ने बताया कि मंगलवार 12 दिसंबर को अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर चरखी दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा शामिल होंगे।BHARTI

इसी प्रकार बुधवार 13 दिसंबर अग्निवीर क्लर्क व स्टोर की महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले की सभी तहसीलों के युवा, गुरूवार 14 दिसंबर को अग्निवीर टेक्निकल व अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा तथा शनिवार 16 दिसंबर को हवलदार सर्वे ऑटो कार्टो अंबाला जोन सम्मलित होंगे।

यह भी पढ़ें  Haryana News: गुरूग्राम के इस सेक्टर की सडकों की होगी कायाकल्प, 8 करोड का बजट मंजूर

 

जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे उन युवाओं का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि सेना मे भर्ती निशुल्क हैं, यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि युवा दलालों से सावधान रहें।विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर बैठक आज: IGU से वीसी सहित 8 शिक्षक होगेंं शामिल

उम्मीदवारों को अपने साथ लाने होंगे ये दस्तावेज
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया है कि उम्मीदवार अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं की मार्कशीट साथ में लेकर आएं और अग्निवीर सीएलके व एसकेटी और अग्निवीर टेक्निकल 10वीं और 12वीं की मार्कशीट लेकर आएं, मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र केवल नायब तहसीलदार व तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ होना चाहिए। साथ में उम्मीदवारों को एफिडेविट (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।Agniveer

यह भी पढ़ें  Haryana Rain Alert: हरियाणा में अगले 3 घंटों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

अविवाहित होने का प्रमाणपत्र लाना होगा, जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाण पत्र, एनसीसी और वैध खेलकूद प्रमाणपत्र हो तो उसे अपने साथ जरूर लेकर आए, जिन उम्मीदवारों के पिताजी सेवानिवृत्त या सेवारत हैं, वे उम्मीदवार ‘रिलेशन शिप सर्टिफिकेट’ साथ लेकर भर्ती के लिए आएं। उम्मीदवारों को रैली मैदान के भीतर किसी भी मोबाइल की अनुमति नहीं है।Haryana Mausam: हरियाणा में फिर दस्तक देगा पश्चिमी विश्वोभ, यहां पढिए दस दिन का मौसम

प्रथम उम्मीदवार होंगे सम्मानित: प्रत्येक दौड़ के प्रथम उम्मीदवार को पुरस्कार दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रैली के दौरान किसी नशा व दवा का प्रयोग न करें। संदिग्ध अभ्यर्थी की जांच के लिए राव तुलाराम परिसर में ड्रग टेस्टिंग लैब की स्थापित की गई है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: Gurugram के किसान की बेटी बनी जज, राजपूत समाज ने दी बधाई

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now