Rewari News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, युवती मरी नहीं मारी गई थी ?

REWARI

युवती की हत्या के मामले में आरोपी चाचा गिरफ्तार, जहर देकर की थी हत्या
Rewari News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव खड़गवास में जलती चिता से निकाली गई युवती को लेकर बडा खुलासा हुआ है। युवती की मरी नहीं बल्कि मारी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना रामपुरा पुलिस ने हत्या के मामले में मृतका के चाचाविनोद कुमार के रूप में हुई है को दबोच लिया है।

जानिए क्या था मामला: बतो दें कि 29 जून की रात को थाना रामपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खड़गवास में एक युवती की जहर देकर हत्या करने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जिस सूचना पर पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर गांव खड़गवास के श्मशान घाट में पहुंच कर जलती हुई चिता से युवती को​ निकाला गया।

 

चिता को दमकल वाहन की मदद से बुझाया तथा शव को चिता से निकालकरCRIME उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाके शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ये कार्रवाई की गई है।

जो इस मामले में पुलिस ने थाना रामपुरा में हत्या सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को मामले में एक आरोपी गांव खड़गवास निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

चाचा लिया रिमांड पर: पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि युवती को जबरन जहरीला पदार्थ दिया गया था। पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।