Rewari News: संविधान दिवस पर स्वयं सवकों को दिलाई शपथ

धारूहेडा: राजकीय महाविद्यालय खरखडा में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के तहत उपाचार्य डॉ. दयावती ने स्वयं सेवक व सेविकाओं को संविधान-प्रस्तावना की शपथ दिलाई।

khd shapath 11zon

उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण एवं उसकी महत्ता से अवगत कराने के लिए इस उपलक्ष में विद्यार्थियों के संवाद-कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कहा कि हमें संविधान में निहित भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।Haryana news: गोशाला धारूहेडा के पशु चारे का बिल कौन देगा, जनता करेगी फैसला!

हमारा लोकतंत्र तभी पूर्ण रूप से सफल बन पाएगा, जब हम संविधान को सच्चे नागरिक के रूप में आत्मसात कर पाएंगे। स्वयं सेविका प्रभारी ज्योति गुप्ता ने संविधान की उद्देशिका की व्याख्या की। इस मौके पर कार्यक्रम अ​धिकारी दीपक ने सविंधान निर्माता के जीवन पर प्रकाश डाला।