Rewari News : यहां के स्कीन अस्पताल (Sqin Clinic rewari) रेवाड़ी की ओर से मंगलवार 25 मार्च को कोसली पंचायत भवन में निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर लगाया जाएगा। वहीं 7 अप्रैल को रेवाड़ी क्लीनिक पर भी निशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा।
डा स्मिता कश्चप ने बताया कि शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच करके दवाईयां वितरित की जाएगी।
शिविर में चर्म रोग जैसे दाद खाज खुजली, चेहरे व शरीर पर दाने, सफेद गदा, बालतोड, करील मुहासे, मुंह के छाले, नाखून की समस्या बालों का का झडना व गंजापन की समस्या का फ्री में ईलाज किया जाएगा।Sqin Clinic rewari
विशेष सुविधा: उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को क्लीनिक पर ही निशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा। डा स्मिता कश्चप ने बताया कि शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच करके दवाईयां वितरित की जाती है

















