Rewari News: फिर चला DTP का पीला पंजा, मची अफरा तफारी

DTP

रेवाडी: जिला नगर योजनाकार की टीम ने सुठानी में विकसित की जा रही अवैध प्लोटिंग में डीटीपी को तोड फोड की है। जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीटीपी वेदप्रकाश की देखरेख में पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्यवाही अमल में लाई गई।
Haryana News: डैमेज रिकवरी बिल को मिली मंजूरी, तोड फोड करने वालो की अब खैर नहीं
DTP RAMGAD 11zon

बुधवार दोपहर पुलिस बल के साथ टीम सुठानी पहुंची तथा 12 डीपीसी 2 दिवारी को जेसीबी से घ्वस्त कर दिया।
जिला नगर योजनाकार वेद प्रकाश ने आमजन से अपील की कि नियंत्रित में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें।

Haryana news: KMP के दोनों तरफ बसाए जाएंगे पांच नए शहर, जानिए लेटैस्ट अपडेट

नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व इस विभाग से सीएलयू की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा अवैध निर्माण को तोड़ने एवं पुलिस विभाग में प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी।

 

कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने एवं निर्माण करने से पहले कालोनी तथा स्थान की वैधता के बारे में जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को जानकारी ले सकता है।