मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: 15 करोड की लागत से बनेगा धारूहेड़ा में बस स्टैंड, Haryana CM करगें जुलाई में उद्धाटन

On: August 26, 2023 7:01 AM
Follow Us:

लोक निर्माण विभाग ने एस्टीमेट बनाकर निदेशालय को भेजा
हरियाणा: करोड़ों का राजस्व देने वाले धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में दो साल से बस स्टैंड ही नहीं है। आलम यह है कि बसों का इंतजार करने के लिए भी लोगों को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खड़ा होना पड़ रहा है। नए भवन के लिए लोक निर्माण विभाग ने लगभग 15 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर निदेशालय को भेज दिया है।

शिकायत करने पर हुई सुनवाई: धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र हर साल करोड़ों का राजस्व देता है, लेकिन इसके बावजूद इस औद्योगिक क्षेत्र में आजतक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ही बस स्टैंड की जमीन है। यहां पर बना भवन काफी जर्जर हो गया था।

दो साल पूर्व धारूहेड़ा बस स्टैंड के जर्जर भवन को मानवाधिकार आयोग के पास शिकायत भेजी गई थी। उसके बाद प्रशासन हरकते में आया तथा आदेश के बाद जर्जर भवन को तोडा गया था।Rewari Crime: झूठा निकला रेवाड़ी में फायरिंग का मामला, जानिए कैसे चली थी गोली?

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी, मरीजों की बढ़ती संख्या ने बढाई टेंशन

दूषित पानी की बनी झील
फिलहाल देख रेख के अभाव में बस स्टेंड दूषित पानी की झील बनी हुई है। थोडी सी बारिश होती ही सारा पानी यहां पर जमा हो जाता है। सीएम के कार्यक्रम के चलते नपा की ओर से पानी की​ निकलवाया गया था। वही अब दोबारा से पानी भर गया है।
BUS STAND DHR 11zon
हाईवे पर पकडते है वाहन
हाईवे जो वाहनों के सरपट दौड़ने के लिए है, उस पर खड़े होकर बसों का इंतजार करते हुए हर रोज सैकड़ों लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। दो साल पूर्व धारूहेड़ा बस स्टैंड के जर्जर भवन को मानवाधिकार आयोग के आदेश के बाद ध्वस्त कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें  Loot in Rewari: चावल का भाव पूछा और मुंशी से छीन ले गया 50 हजार कैश

औद्योगिक क्षेत्र में 200 से अधिक छोटी-बड़ी उत्पादन इकाइयां हैं। हजारों की तादाद में यहां श्रमिक कार्यरत हैं। इसके साथ ही धारूहेड़ा के आसपास 50 के लगभग गांव हैं, जिनमें बड़ी आबादी रहती है।Rewari:अदालत के बाहर मां बेटी को मिली धमकी, केस वापस ले लो नही तो अंजाम..

 

प्राइवेट वाहनों में बैठना मजबूरी
धारूहेड़ा में नया बस स्टैंड बनाया जाना इसलिए बहुत ही महत्वपूर्ण है,  क्योंकि धारूहेड़ा से आवागमन के लिए दिल्ली, कोटपूतली, नीमराना, कोटा, भिवाडी, अलवर, तिजारा, खुशखेड़ा, पलवल, सोहना, आगरा, मेवात, बावल, जयपुर, गुरुग्राम, मानेसर, व रेवाड़ी समेत तमाम शहरों के लिए यहां से लोग गुजरते हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather Alert: आंधी-तूफान के साथ होगी इस शहरो में झमाझम बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

bus stand 2

आये दिन हो रही लूटपाट
बस स्टेंड के अभाव के चलते सवारियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए किसी ना किसी वाहन में बैठकर जाना मजबूरी बना हुआ है और इसी का फायदा उठा कर धारूहेड़ा से सवारियों को लिफ्ट दे कर लूटपाट की बहुत सी घटनाएं हो चुकी हैं। यहां पर बोर्ड भी लगाया हुआ है कि वाहनो में लिफ्ट नहीं लें।

एस्टीमेट बनाकर भेजा
धारूहेड़ा में बस स्टैंड के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने निदेशालय को एस्टीमेट बनाकर भेज दिया है। वहां से अप्रूवल आने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सीएम मनोहर लााल की ओर धारूहेड़ा की जनता को आश्वसन दिया है जुलाई माह में इसका उदधाटन किया जाएगा।
रवीश हुड्डा, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now