Rewari News: स्थगित रहेगा आज अदालती कार्य, जानिए क्योंं?

REWARI COURT

Rewari News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में सामाजिक मुद्दों को उठाने और कानूनी लड़ाई लड़ने (Rewari News)वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव का गुरूवार को निधन हो गया है। वे करीब 61 वर्ष के थे। वह निजी अस्पताल में पांच दिन से भर्ती थे तथा गुरूवार को उन्होंने अंतिम सांस ली

जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव शोक संवेदना व्यक्त की है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव ने बताया कि सुनील भार्गव निरंतर सामाजिक मुद्दों के उठाने के लिए सक्रिय थे।

SUNIL BHARGAVE REWARI ADV

वे हमेशा समस्याओ को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ते थे। उन्होंने शहर बेसहारा पशुओं की रोकथाम, बंदरों को पकड़ने, पार्कों की देखभाल, सफाई व लाइटिंंग आदि मुद्दों पर आवाज उठाई थी।Rewari News

रेवाड़ी में स्थगित रहा अदालती कार्य
अधिवक्ता सुनील भार्गव अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं। वह कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे और समाजिक कार्यों में आगे रहा करते थे। उनके निधन के शोक में 18 अक्तूबर को अदालती कार्य स्थगित रखा जाएगा।Rewari News