Rewari News : समाज में बेटा-बेटी में भेदभाव को कम करने के लिए लोग लगातार जागरूक हो रहे हैं। रेवाड़ी में एडवोकेट कुसुम यादव के पिता राकेश यादव ने कहा कि समाज में संदेश सार्थक दिया जा रहा है।
Toll Tax New Rule: टोल टैक्स नियमो में किया बदलाव, अब इनको नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स
घोड़ी पर निकाला बनवारा: गढी बोलनी रोड स्थ्ज्ञित राजकीय कर्मचारी कॉलोनी में जन चेतना फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता यादव ने अपनी बेटी एडवोकेट कुसुम यादव का घोड़ी पर बनवारा निकालकर समाज को नया संदेश दिया है। इस मौके पर फाउंडेशन के संरक्षक रामपत सिंह ने कहा कि लोग जागरूक हो रहे हैं। लड़के-लड़की में भेद नहीं करना चाहिए।
Haryana News : ड्राफ्ट बनकर तैयार, मेडिकल कॉलेजों में होगा कामन कैडर, जानिए क्यो पडी इसकी जरूरत
एडवोकेट कुसुम यादव के पिता राकेश यादव ने बताया कि समाज में ये संदेश दिया जा रहा है कि बेटा-बेटी समान है तो फिर लड़का घोड़ी पर बैठता है तो लड़की क्यों नहीं।
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर डॉ. नेहा यादव, भूपेंद्रसिंह, सतीश, अमिता, ममता, आशीष , देवेश, मोनू, नरदेव, मायादेवी, अनारदेवी, कलावती, सुमित्रा, कृष्णा, संतरा, सुशीला, नेहा, सुरूति , उत्सव व संजीव सहित अन्य मौजूद रहे।