Best24News: Rewari News: कस्बे के गांव जोनावास में 24 मार्च से बाबा मुरली नाथ का मेला (baba muralinath mela) व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। मेला कमेटी के प्रधान व गांव के सरपंच प्रीतम ने बताया कि 24 मार्च को सुबह 10:00 बजे खेल आरंभ कर दिए जाएंगेI
Haryana ये विधायक बन सकते है उपमुख्यमंत्री, जानिए कोन है वो ?
जिनमें 100 मीटर 200 मीटर 800 मीटर तथा 60 साल से ऊपर बुजुर्ग के 100 मी दौड़कर आई जाएगी। इसके साथ-साथ प्रतियोगिता में लंबी कूद, गोला फेंक, लडको व लडकियो की दोड व कबडी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। रस्सा कसी में प्रथम पुरस्कार ₹3100 तथा द्वितीय पुरस्कार ₹2100 होगा । Rewari News
क्या होता है National Creators Award, कैसे होता है इसका चयन ?
इसी तरह से मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन भी होगा। कुश्ती का अंतिम कपड़ा 21000 रुपए का है। मेले में ओपर 30 फुटी कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25000 तथा दूसरा पुरस्कार 21000 रूपए मेला कमेटी की ओर स दिया जाएगा।