Rewari News: नगरपालिका में राजस्व की कोई कमी नही है। अगर कोई आम आदमी दो माह बिल नही भरे तो निगग कनेक्शन काट देता है। लेकिन नपा का बिजली बिल 8 करोड होने पर अब Bijli निगम जागा है।
Haryana News: पेपर आउट रोकने का फुलप्रूफ तैयार, मिलेगा तुरंत अर्लट, जानिए कैसे करेगा ये काम
काटा कनेक्शन : रेवाड़ी में नगर परिषद ने बिजली निगम का करीब 8 करोड़ रुपए का बिजली बिल अदा नहीं किया। निगम ने बिजली कनेक्शन ही काट दिया। सुबह कर्मचारी काम पर लौटे तो चारों तरफ अंधेरा मिला। इसके बाद जनरेटर का तेल मंगवाकर बिजली सप्लाई चालू की गई।
लंबे समय से पेंडिंग चल रहा बिल: नगर परिषद द्वारा ये पहली बार नहीं हुआ कि बिजली निगम का बिल अदा नहीं किया। इससे पहले भी कई बार करोड़ों रुपए बकाया रहने पर नगर परिषद को बिजली निगम की तरफ से नोटिस मिलते रहे है। अब भी लंबे समय से बिजली का बिल अदा नहीं किया जा रहा था।

Rewari Fraud Case: KYC Update करवाना पडा महंगा, लगाया 5 लाख का चूना
नही है जनरेटर की व्यवस्था: नपा हाउस की मीटिंग में कई बार नगर परिषद में जनरेटर खरीदने का प्रस्ताव रखा जा चुका है, लेकिन अभी तक जनरेटर का प्रस्ताव पास नहीं हुआ। जिसके बाद शमशान घाट के लिए खरीदे गए जनरेटर को ही नगर परिषद ने अपने कार्यालय में यूज करना शुरू कर दिया। बिजली का कनेक्शन कटने के बाद अब इसी जरनेटर में तेल डालकर काम चलाया जा रहा है।

















