Rewari News: सरकारी योजनाओं का लाभ देकर पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे : सतीश खोला

रेवाडी: सुनील चौहान। भाजपा के नवनियुक्त सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने कहा कि सेवा प्रकोष्ठ के माध्यम से महिलाओं को सरकार की विशेष योजनाओं का तत्काल लाभ देकर पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे। खोला आज डहीना व सीहा गांव में कुलदीप यादव व श्रीमती आशा चौहान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को हरियाणा भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर ,फार्म भरवा कर, जागरूकता कार्यक्रम चला रहे थे । सतीश खोला ने प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने उनकी इच्छा व रुचि के अनुरूप काम दिया गया है अभी तक उनका कार्य रेवाड़ी जिले तक सीमित था अब उनको सेवा प्रकोष्ठ के माध्यम से पूरे प्रदेश में काम करने का मौका मिला है आने वाले समय मे सेवा प्रकोष्ठ की विशेष उपलब्धियां जनता को देखने को मिलेंगी । कार्यक्रम में जयपाल , विमल देवी, सोना देवी, सुरेश खजानी, अमित, नवीन, बीरमती देवी, आशा चौहान,संतोष, फूलवती, पार्वती, शुशीला, पिंकी, निर्मला, सुनीता, मीरा, सीमा, सुमन, रीता समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।