Rewari News: रेवाडी में कोरोना से एक ओर मौत, मौत का आंकडा पहुंचा 78 पार

रेवाडी : सुनील चौहन। जिला रेवाडी में भी कारोना बेकाबू होता जा रहा है। जहां पहले कारोना से 77 लोगों की मौत हो चुकी है, वही रविवार को एक ओर 39 वर्षीय की भी कोरोना से मौत हो गई हैं बार बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की जा रही है ​नियमित मास्क लगाए, शारीरिक दूरी बनाए रखें। सैनिटाईजर का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें, इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लापरवाही के कारण कोरोना संक्रणम तेज बढता जा रहा हैं।
हरियाणा में कोरोना से कोहराम: एक दिन में 7717 नए मरीज मिले, ढाई हजार से ज्‍यादा अकेले गुरुग्राम से मिले है। एनसीआर में केस तेजी से बढ रहे है। जिला रेवाडी में कोरोना से 78 लोगो की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि देश के साथ हरियाणा में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ 7717 नए केस दर्ज हुए। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,49,794 हो गई है, जबकि अब तक 3,386 लोगों की इस घातक वायरस से मौत हो चुकी है।