Rewari News: अनदेखी: छह माह से थ्री व्हीलर के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए भटक रहा संचालक

आरटीओं विभाग की खामियों का खामियाजा भूगत रहा है थ्री व्हलीर संचालक

धारूहेडा: सुनील चौहान। आरटीओ विभाग के कर्मचारियों की खामियों का खामियाजा वाहन संचालकों को भुगतना रहा है। धारूहेडा निवासी थ्री व्हीलर संचालक छह माह से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के ​कार्यालय के चक्कर काट रहा है। आन लाईन रजिस्ट्रेशन सर्टिंफिकेट के आवेदन करते समय विभाग कर्मी से हुई खामियों से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं बन रहा है। सबसे अहम बात है कि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के अभाव में नया थ्री व्हीलर कबाड बना हुआ है।
गौरतलब है कि धारूहेडा निवासी मनोज कुमार ने जनवरी माह में रेवाडी बजाज ऐजेंसी से एक थ्री व्हीलर लिया था। ऐसे में एजेंसी संचालक की ओर से उसका सर्टिफिकेट बनाने का जिम्मा भी लिया था। एजेंसी संचालक बिजेंद्र की ओर से आरटीओ कार्यालय रेवाडी में फाईल जमा करवाई गई थी। पहले दो तीन महीने तो कोराना काल के चलते कर्मचारियो ने कोई संतोषजनक जबाव ही ​नहीं दिया। वहीं जब बार बार आरटीओ कार्यालय जाकर पूछताछ की तो पता चला कि आन लाईन रजिस्ट्रेशन सर्टिंफिकेट के आवेदन करते समय आरटीओ विभाग के कर्मियों की खामियों से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं बन रहा है। ओबजेक्शन लगने के चलते अब कोई भी कार्रवाई नही की जा रही है। उधर आरटीओ विभाग के आईसैल के कर्मचारी ने बताया कि मुझे पिछले दस दिन पहले ही इसकी सूचना मिली है। तकनीकी खामी के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसकी टिकट जनरेट कर दी गई है। जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।