मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari Murder: बावल में युवक की गोली मार कर हत्या, मची अफरा तफरी

On: November 16, 2023 9:39 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: जर जोरू ओर जमीन हमेशा की झगडे की जड रहे है। बावल के गांव खुरमपुर में बृहस्पतिवार रात को रजिंश को लेकर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाले कोई ओर नही बल्कि उसके पडोसी ही है। हत्या व फायरिंग की सूचना से अफरा तफरी मच गई।Rewari: धारूहेड़ा में अपहरण का ड्रामा, पुलिस ने यूं सुलझाई गुत्थी
THANA BAWAL

बावल पुलिस के अनुसार गांव खुरमपुर में दो परिवारों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। बृहस्पतिवार को गांव खुरामपुर का रहने वाला अमित कुमार मोटरसाइकिल पर जा रहा था। रास्ते में दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने अमित का रास्ता रोक लिया। इसी बीच दोनो के बीच कहासुनी हो गई।Rewari: धारूहेड़ा में अपहरण का ड्रामा, पुलिस ने यूं सुलझाई गुत्थी

यह भी पढ़ें  Murder in Rewari: अवैध संबंधो के चलते की थी भाई की हत्या, यूं खुला राज

कहासुनी को लेकर मारी गोली: गुस्साए एक युवक ने अमित पर गोली चला दी। गोली अमित की छाती में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया । गोली चलने की घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और अमित को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से रेवाड़ी के लिए रेफर कर दिया गया।रेवाड़ी से चंडीगढ़ का सफर महज 3 घंटे में : राव इंद्रजीत सिंह

मौके पर बाइक बरामद: ट्रामा सेंटर में डाक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। गोली चलने की सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची । मौके पर पुलिस को एक मोटरसाइकिल पड़ी हुई मिली है । देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी । शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामला आपसी रंजिश को लेकर बताया जा

यह भी पढ़ें  Rewari News: पटवारियों के बाद अब नंबरदार उतरेंगे सडकों पर, दी चेतावनी

छह ​दिन में चौथा मर्डर: रेवाडी में धनतेरस पर तीन मर्डर के तथा दो आत्महत्या के मामले आए थे। वही महज छह दिन में रेवाडी मे चौथा केस मर्डर का आने से पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। जिले मे अवैध हथियार इतन हो गए है कि पुलिस को अवैध ह​थियारो पर लगाम लगाना गले की फास बना हुआ है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now