मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: महिला प्रोफेसर के साथ पति ने की मारपीट, रस्सी से गला दबाकर मारने का प्रयास

On: September 7, 2023 5:29 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: सेक्टर छह पुलिस ने एक महिला प्रोफेसर ने अपनी पति पर मारपीट करने, जाने से मारने व शारीरिक व मानसिक प्रताडना का आरोप लगाया है।Rewari: 9 साल से फरार PO काबू

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में साक्षी छाबडा ने बताया कि फिलहाल व पति के साथ् एक सोसायटी मे रही हे तथा मूल रूप से रायपुर छतीशगढ की है। महिला ने बताया कि उसकी शादी एक मार्च 2017 वैंकट दिनेश उपरोक्त के साथ हुई। 2018 में वह उसके साथ धारूहेड़ा आ गई। वह Munjal University Sidhrawali  मे बतौर प्रोफेसर कार्यरत है।

यह भी पढ़ें  Kisan Andolan: Haryana Rajasthan बोर्डर सील, जानिए नया रूट मैप

शादी के बाद से ही उसका पति शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान कर रहा है। उसका मेरा पति बगलोर आइटी कंपनी में काम करता है और घर से ही अपनी नौकरी कर रहा है। महिला का आरोप है वह बुधवार को खाना देने आई तो उसने उसके साथ बहस व गाली गलोज शुरू कर दी।

 

इतना ही उससे मारपीट की तथा रस्सी से गला दबाकर मुझे मारने का प्रयास किया। वह नीच चली तो शोर सुनकर काफी भीड एकत्रित हो गया। Bhiwadi: महाराष्ट्र पुलिस बताकर किया किडनैप: तिजारा DSP ऑफिस ले जाकर मांगी पांच लाख फिरौती, एक युवक चढा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें  Al-Falah University की मान्यता को लेकर चिंता, 15 माता-पिता ने की बैठक, छात्रों के भविष्य को लेकर सवाल उठाए

मेरी पडोसी महिला ने मेरे मां रश्मि पिता रमेश और भाई अखिल को फोन लगाकर बताया दिया। उसका पति छत पर छत गया तथा जान देने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं उसने मेरी माता पिता व भाई को भी जान से मारने की धमकी दी। मे उसकी रोज रोज की हरकतो से पेरशान हो चुकी है।

 

मारपीट करने व गला दबाने वह घायल हो गई। उसे मीरपुर पीएचसी में भर्ती करवाया गया। सेक्टर छह पुलिस ने गुरूवार को महिला के ब्यान व मेडिकल के आधार पर पति के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  Weather: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, Delhi-NCR Haryana में कपकपी, जाने मौसम का हाल

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now