धारूहेडा: सुनील चौहान। सैक्टर छह पुलिस ने टाटा 407 गाडी चोरी करने के मामले मे एक आरोपित को भोडसी जेल से प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफतार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान नूंह जिला के गांव फैलांदी निवासी राहुल के रुप मे हुई है। सेक्टर छह पुलिस ने बताया मालुपरा निवासी हरिराम ने पुलिस को शिकायत मे बताया था कि उसके पास गाडी टाटा 407 है जिनको कापडीवास युनियन मे लगाया हुआ है। रोजाना की तरह गत 31 मई को उसने मलखान के घर के सामने खाली जगह में खडी करके गया था तथा 1 मई को सुबह जब वह आया तो वंहा पर से गाडी गायब मिली । पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी।
पिलगवा में किया था काबू: चोरी की गाडी लेकर आरोपित को पिलगवा पुलिस ने काबू कर लिया था। वहां से पुलिस ने चोरी हुई टाटा बरामद कर आरोपित को चोरी के आरोप में भोंडसी भेज दिया था। आरोपित ने स्वीकार किया था यह टाटा गाडी मालपुरा से चोरी की थी।
लिया गया है रिमांड पर: आरोपित को भोंडसी जेल से प्रोडैक्शन वारंट पर एक दिन रिमांड पर लिया गया है। चोरी की हुई गाडी को पिलगवा से धारूहेडा लाया जाएगा। आरोपित को रिमांड पर लिया गया ताकि इस चोरी में शामिल अन्य आरोपितों को काबू किया जा सकें
जगदीश प्रसाद, सेक्टर छह थाना प्रभारी
Uncategorized