Rewari: वेतन की मांग को लेकर गरजे कर्मचारी, रैली निकालेंगे आज

CAW

रेवाड़ी: क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले लघु सचिवालय के निकट चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 6 दिन सोमावार को पूरे शहर में रैली निकाली जाएगी।Rewari News: दूषित पानी को लेकर सांकेतिक धरना, धारूहेड़ा रहेगा बंद

जिला प्रधान विकास यादव ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में यह रैली निकाली जाएगी। रेवाड़ी में रैली धरना स्थल से महाराणा प्रताप चौक, बावल चौक, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक से गुरु चौक होते हुए वापिस धरना स्थल (रेजांगला शहीद स्मारक) तक निकाली जाएगी।

विभिन्न विभागों के लिपिक रविवार को हुई तेज बारिश के बीच अपना वेतनमान 35400 रुपए किए जाने की मांग को लेकर मैदान में डटे रहे। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले लघु सचिवालय के निकट चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल का 5वां दिन रहा। रोजाना धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को कोसा जा रहा है।IGU Rewari: अर्थशास्त्र में एमए में Admission के लिए सुनहरा मौका

कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक वे इस धरने में शामिल रहेंगे। गुड़गांव जिले के प्रधान हरिओम गुज्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार लिपिकों का वेतन न बढ़ाकर उनके साथ अन्याय कर रही है।

इस मौके पर रोडवेज यूनियन से वीर सिंह, कुलदीप सिंह, रामनिवास बेनीवाल, हेमचंद, महासचिव मधुसूदन ने भी धरने का संबोधित करते हुए सरकार से बिना किसी देरी के लिपिकों की वेतनमान बढ़ाने की जायज मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।Rewari News : RPS School सम्मान समारोह में झूम उठे दादा- दादी

इन संगठनो ने दिया समर्थन: कई संगठनों ने मौके पर पहुंचकर दिया समर्थन भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान सावंत सिंह यादव तथा पब्लिक हेल्थ ग्रामीण ट्यूबवैल ऑपरेटर ऑर्गेनाइजेशन यूनियन के सदस्यों ने जिला प्रधान हवा सिंह व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में धरने पर पहुंचकर लिपिकों का वेतनमान बढ़ाने की मांग को समर्थन दिया।