कोसली: सुनील चौहान। हत्या, लूट, दुष्कर्म व अन्य वारदातों में संलिप्त 5 हजार रूपए का ईनामी बदमाश को कोसली पुलिस ने काबू करके दो दिन रिमांड पर लिया है। आरोपी की पहचान रतनथल निवासी गोविंद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित करीब पाचं साल से फरार चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि वह पहचान छिपाकर राजस्थान में रह रहा था। अभी व किसी काम के सिलसिले से कोसली में आया था। पुलिस केा मुख्बीर से सूचना दी बदमाश रतनथल निवासी गोविंद्र कोर्ट परिसर के पास घूम रहा है। सूचना ही पुलिस ने टीम बनाकर रेड मारतेह हुए उसे घेर लिया तथा काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास एक देशी कटटा भी बराबद किया है। आरोपी को अदालत मे पेश रिमांड पर लिया है ताकि मामलों की गहनता से पूछताछ की जा सके।
Uncategorized