रेवाडी: लोन देने का विज्ञापन देकर 20 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में शहर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी जिला के सिरसा के गांव बनी एवं कीर्ति नगर निवासी सलवंत कुमार उर्फ शीलू के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से रिमांड के दौरान 5600 रुपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी दुष्यंत कुमार ने बताया था कि अगस्त 2021 में उन्होंने एक विज्ञापन देखकर कंपनी से लोन लेने के लिए संपर्क किया था।
कंपनी का पता सूरज नगर जयपुर दिया हुआ था। कंपनी की तरफ से अजय कुमार नाम के व्यक्ति से उनकी बात हुई थी। अजय कुमार ने मोबाइल पर दुष्यंत कुमार को 6 पेज भेजे, जो उन्होंने हस्ताक्षर करने के बाद वापस भेज दिए थे। आधार कार्ड व पेन कार्ड की फोटोकॉपी भी भेज दी थी। आरोपी ने दुष्यंत से फाइल चार्ज व टैक्स आदि का खर्चा बता कर 20,400 रुपए जमा करा लिए थे। 20 हजार जमा कराने के बाद आरोपी ने दुष्यंत से लोन की दो किश्त एडवांस जमा कराने के लिए कहा। साथ ही पांच साल की इनकम टैक्स रिटर्न के लिए भी रुपए मांगे थे।
दुष्यंत की शिकायत पर सितंबर में शहर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी सलवंत उर्फ शीलू को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी के दो और साथियों के नाम सामने आए है। पुलिस उसे दो अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथी दीपक ने बिहार के पटना निवासी अजय कुमार को कमीशन का लालच देकर उसके बैंक खाते में रुपए मंगाए थे। दीपक ने ही अखबार में विज्ञापन दिया था।
दीपक ही अजय कुमार बन कर लोगों से बात करता था। दोनों ने फाइनेंस कंपनी के नाम से एक फर्जी वेबसाइट भी बनवाई थी। रुपए खाते में आने के बाद अजय अपना कमीशन काट कर उनके खाते में रुपए ट्रांसफर कर देता था। खाते में रुपए आने के बाद वे तुरंत निकाल लेते थे।