मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari crime: रिश्तेदार बनकेे पैसे भेजने के नाम पर 74 हजार की ठगी

On: January 23, 2022 1:03 PM
Follow Us:

रेवाडी: जिले में साइब्रर अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लोगो को जागरूक करने के बावजूद लोग शातिर बदमाशो के चुंगल में फस ही जाते है। एक बार फिर साइबर ठग ने तीन युवकों को बेवकूफ बना कर मोबाइल पर लिक भेज 74 हजार रुपये निकाल लिए। युवकों को ठगी का पता लगने पर साइबर थाना में शिकायत दी गई।

Haryana Oil Thieves Gang: सात जिलो की पुलिस फेल: एक साल मेें एक करोड का बेचा तेल


पुलिस के अनुसार गांव गोकलगढ़ निवासी रतन लाल के पास 12 जनवरी को अनजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने रतन लाल को बताया कि तिजारा से वह उनका समधी डा. तोताराम बोल रहा है। उसे फोन-पे से 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवाने है। रतनलाल ने कहा कि वह फोन-पे नहीं चलाते और अपने बेटे लोकेश के नंबर दे दिए। शातिर ठग ने लोकेश को काल कर बताया कि वह उनका मौसा बोल रहा है और उनके पिता से फोन-पे पर रुपये भेजने के लिए बात हुई है। आरोपित ने पहले लोकेश के पास दो रुपये भेजे। इसके बाद आए लिक पर क्लिक करने पर उनके खाते से 20 हजार रुपये कट गए। उन्होंने शिकायत की तो आरोपित ने बताया कि नेटवर्क प्राब्लम होने के कारण वापस नहीं जा रहे, वह किसी और के नंबर बता दें, जिस पर वह रुपये वापस भेज देंगे।

Haryana news: अभी भी गुमनाम है सैकड़ों नायक… हक दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री से मिले श्रीभगवान

लोकेश ने अपने दोस्त टहना मस्तापुर निवासी देवदत्त के नंबर दे दिए, लेकिन लिक पर क्लिक करने से उनके खाते से भी 11 हजार रुपये कट गए। आरोपित ने यहां भी नेटवर्क प्राब्लम बता कर लोकेश ने उसके दोस्त विक्रम के नंबर ले लिए। विक्रम के खाते से भी दो बार में 40 हजार रुपये कट गए। इसके बाद आरोपित से संपर्क टूट गया तो धोखाधड़ी का पता लगा। शातिर ठग ने तीनों के बैंक खातों से करीब 74 हजार रुपये निकाल लिए। लोकेश ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। साइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather: हरियाणा में फिर बदलेगा मौमस, जानिए कल अपने शहर का हाल

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now