Rewari Crime: महंत के साथ मारपीट करने वाले तीन युवको के खिलाफ मामला दर्ज

रेवाड़ी: जिला के गांव नांगल स्थित मंदिर में सो रहे महंत पर हमला करने के मामले में डहीना चौकी पुलिस ने तीन युवकों को नामजद किया है। महंत ने युवकों पर रुपये मांगने और में मंदिर में रख चंदे के रुपये व मोबाइल ले जाने का भी आरोप लगाया है। मारपीट की घटना 12 दिसंबर रात की है और पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस को दी शिकायत में नांगल स्थित दयाल जी एवं हनुमान मंदिर के महंत अमित ने कहा है कि वह 12 दिसंबर की रात को मंदिर में सो रहे थे। रात को करीब सवा 12 बजे गांव नांगल निवासी संदीप व सरजीत और गांव बुडौली निवासी अर्जुन एक कार में सवार होकर पहुंच गए। युवक महंत से रुपये मांगने लगे। इंकार करने पर तीनों ने महंत के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने मंदिर में रखे चंदे के रुपये व उनका मोबाइल भी ले लिया।आरोपितों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में महंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना का पता लगने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। महंत की शिकायत पर डहीना चौकी पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।