दो आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
बावल: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने घर में घुसकर ताला तोड़कर बक्से में रखी नकदी चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के छत्रपुर जिले के सददुपुरा निवासी बिहारी उर्फ टिंकू के रूप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता नवीन पुत्र धर्मबीर निवासी आनन्द नगर बावल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि बीते सोमवार को मैं सब्जी व फल लेने बाहर आया था। इसके बाद करीब 01.00 बजे जब मै घर पहुचा तो मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ मिला तथा बक्से का एक ताला भी टूटा हुआ मिला। जब उसने बक्से को खोला तो उसमे रखे मेरे 8 लाख रुपये चोरी हो गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी। जाँच के दौरान थाना बावल पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ मे तीसरे आरोपी बिहारी उर्फ टिंकू का नाम सामने आया। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए थाना बावल पुलिस ने मामले मे संलिप्त तीसरे आरोपी बिहारी उर्फ टिंकू पुत्र प्रेमी बंसल निवासी सददुपुरा जिला छतरपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले मे अब तक आरोपियों से कुल 3 लाख 7 हजार रुपये बरामद कर चुकी है।