Rewari Crime: पडोसियो ने ही लगाई थी मकान में सेंध, तीनो बदमाश पांच दिन रिमांड पर

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना खोल के अन्तर्गत डहीना चौकी पुलिस ने मकान में घुसकर सोना चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान डहीना निवासी सुमेर व बलजीत तथा राजस्थान के जिला झुन्झुनू के गांव देवलावास निवासी रमेश के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की दाताराम निवासी डहीना ने शिकायत में बताया कि 16 अक्टूबर कि रात को वह व उसकी पत्नी शारदा, पोता व पोती बैठक मे सो रहे थे। कुणाल व उसकी पत्नी ललिता मकान के अन्दर कमरे मे सो रहे थे। जब सुबह मै व मेरी पत्नी उठे तो बैठकर के बाहर निकलकर मैन गेट का ताला खोला तो अन्दर से कुन्दी लगी हुई पाई। फिर मैने अपनी पुत्रवधु ललिता को फोन किया तो उसने भी उठकर अपना दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा बाहर से बन्द किया हुआ पाया। दरवाजे के साथ मे जंगले मे कूलर वाली जगह से निकलकर मेरी पुत्रवधु ने कुन्दी खोली और मैं व मेरी पत्नी व पुत्रवधु ललिता व मेरे लडके कुणाल ने अन्दर जाकर कमरे में देखा तो कमरे मे सामान बिखरा पडा हुआ था। पुलिस ने दाताराम की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त तीन आरोपियो सुमेर पुत्र शिशराम, बलजीत पुत्र गजराज निवासी डहीना तथा रमेश पुत्र हिरालाल निवासी देवलवास जिला झुन्झुनू राजस्थान को गिरफतार कर लिया है। तीनों आरोपी चोरी के अन्य मामले में रेवाड़ी जेल में बंद चल रहे थे, जिन्हें अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत से 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।