धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव बुडानी में एक युवक की ओर घर के पास पटाखे चलाने से मना करना मंहगा पड गया। युवको ने न केवल उसकी जमकर धुनाई कर दी, वहीं उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में बुडानी निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि वह मानेसर स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है। रात को दीपावली पर्व पर गांव निवासी विरेंद्र व जसवंत पटाखे चला रहे थे। उसने बाहर दोनो से कहा कि इधर पटाखे मत चलाओ, हमारी भैंस डर रही है। इतना कहते ही दोनो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब उसकी मां सुरेजो देवी बाहर तथा उसे झुडवाने गली तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। थोडी देर बाद गांव निवासी मोहित, विनय व प्रीतम भी वहां आ गए। उन तीनो ने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो उसका भाई कृष्ण, उसकी पत्नी सुशीला व अन्य पडोसी आए तो उनको झुडवाया। जाते जाते आरोपितो ने उनको जाति सूचक शब्द कहे तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मारपीट करने, जाति सूचक शब्द कहने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।