Rewari Crime: अवैध ह​थियार के साथ दो छ़़ात्र काबू, नशे में धूम रहे थे रेवाडी

रेवाड़ी: सुनील चौहान। शहर में पुलिस ने 2 छात्रों को देसी कट्‌टे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों नशे में धुत्त होकर रेवाड़ी शहर की सड़कों पर घूम रहे थे। इससे पहले दोनों किसी वारदात को अंजाम देते पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार जैनाबाद निवासी हर्ष कुंड स्थित आईटीआई का छात्र है, जबकि उसके गांव का ही नवीन रेवाड़ी स्थित ब्रास मार्केट में कोचिंग ले रहा है। शुक्रवार की देर शाम सेक्टर-3 चौकी पुलिस को सूचना मिली की दो युवक हाथ में देसी कट्‌टा लिए महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क के पास घूम रहे हैं। सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो दोनों नशे की हालत में मिले। पुलिस ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देसी कट्‌टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।