रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी कि पहचान रेवाडी के गांव पैदयावास निवासी राजपाल उर्फ चोटी के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गत 28 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी की अभिषेक पुत्र राजकुमार वासी राजीव नगर धक्का बस्ती रेवाडी अपने पास अवैध असला रखता है व इस समय पलेटिना मोटरसाईकिल न. HR36-AG-8078 पर कम्युनिटी हाल सैक्टर -4 रेवाडी के पास खड़ा है। पुलिस तुरन्त बताई गई जगह पहुंची तो वहां पर एक नौजवान युवक प्लेटिना मोटरसाईकिल न. HR36-AG-8078 के पास खडा दिखाई दिया वह युवक पुलिस पार्टी को देखकर एकदम मोटर साईकिल स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस युवक को काबू करके नामपता पूछा तो युवक ने अपना नाम अभिषेक उर्फ डिम्पल पुत्र राजकुमार निवासी नजदीक पीरबाबा मस्जीद राजीव नगर धक्का बस्ती रेवाड़ी बतलाया तथा युवक कि तलाशी ली तो उससे एक देशी कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए थे। आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाडी मे आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफतार किया गया था। पुछताछ के दोरान आरजू उर्फ सूटर व राजपाल उर्फ चोटी निवासी पैदयावास का नाम हथियार उपलब्ध करवाने मे सामने आया था। आरजू उर्फ सूटर को भी पुलिस ने पहले हि गिरफतार कर लिया था। पुलिस ने उक्त मामले मे सोमवार को कार्यवाही करते हुए हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी राजपाल उर्फ चोटी पुत्र सोहनलाल निवासी पैदयावास को गिरफतार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।