धारूहेडा: कस्बे मे वाहन चोरियो पर अंकुश नही लग रहा है. हाईवे स्थित भारत पेट्रोल पंप खडी केंटर रात को चोरी हो गई.Rewari: भारत पैट्रोल पंप धारूहेडा से केंटर चोरी
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में भटसाणा के रहने वाले सतीश कुमार ने बताया कि उसका पास कैंटर है. वह रात को हाईवे स्थित भारत पेट्रोल पंप केंटर को खडी करके घर आ गया था. जब वह सुबह पंप पर केंटर लेने आया तो केंटर गायब मिली.
टिफिन बैठक: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गिनवाईं उपलब्धियां
पुलिस ने केंटर चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

















